अपराध की योजना बनाते पांच अपराध कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छपरा:- नगर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज के पास कुछ अपराध कर्मी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। सूचना के आधार पर पीएन सिंह डिग्री कॉलेज के पास छापामारी कर पांच अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। सारण पुलिस कप्तान श्री हर किशोर राय ने बताया कि सूचना के आधार पर भगवान बाजार थाना अंतर्गत पीएन सिंह डिग्री कॉलेज के पास से पांच अपराध कर्मियों को अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है इस घटना मे शामिल अन्य अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !
भागे गए अपराध कर्मियों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। अपराध कर्मियों के विरुद्ध भगवान बाजार थाना में कांड- संख्या 11/19, दिनांक 10.01.2019 धारा 25(1-बी)ए/26/35 अार्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। वही घटना मे शामिल गिरफ्तार अपराधी कर्मी निकेत कुमार जो कि मुहल्ला कटरा थाना भगवान बाजार हत्या के एक अन्य सनसनीखेज मामले में फरार चल रहा था। अपराधियों में अभिषेक कुमार छोटू, गांव सिरसा थाना भेल्दी. गौरव सिंह उर्फ ऋतिक, छत्रधारी बाजार. प्रियांशु उर्फ भोलू, छत्रधारी बाजार. राजाबाबू उर्फ राजा छत्रधारी बाजार, व निकेत कुमार, छत्रधारी बाजार, जिला सारण शामिल है। वही पुलिस अधीक्षक महोदय नें बताया कि गिरफ्तार अपराधी निकेत कुमार जिसका पूर्व से कई मामलों में अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वही अपराध कर्मियों के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल एक सिक्सर व 3 गोली बरामद किया गया है।