कायस्थ महासम्मेलन का प्रधान कार्यालय का हुआ विधिवत उद्घाटन सम्मेलन 17 फरवरी को

जनादेश/छपरा:- कायस्थों को एकजुट करने के उद्देश्य से आगामी 17 फरवरी को स्थानीय ब्रज किशोर गार्टन स्कूल में जिला कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को सम्मेलन के प्रधान कार्यालय का हरिमोहन गली में उद्घाटन प्रो. मृदुल शरण, सम्मेलन के अध्यक्ष सुभाष प्रसाद श्रीवास्तव, ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा, ओम प्रकाश पुतुल, महासचिव जय प्रकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, संयोजक डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में राजेन्द्र कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. मृदुल कुमार शरण ने कहा कि कायस्थ जाति के लोगों को एकजुट करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे कायस्थ जाति के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। जबकि पूर्व शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि आयोजन अपने आप में भव्य और कायस्थों के पक्ष में बेहतरीन पहल होगा। उन्होंने कायस्थ परिवारों की महत्ता एवं उनके योगदान की चर्चा करते हुए ऐतिहासिक पक्ष को रखा।अध्यक्ष सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि समस्त चित्रांश परिवारों को जागृत करने एवं एक जागरूकता अभियान चलाने एवं एक परिचयात्मक कार्यक्रम सहित समाज में अहम योगदान करने वाले चित्रांश बंधुओ को सम्मानित करने जैसे अन्य कार्यक्रमों को लेकर यह महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी चित्रांश बंधुओ का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि चित्रांश परिवारों से जुड़े युवा पीढी की मंशा है कि अभिभावकों के देखरेख में हम अपने को समाज में सशक्त परिवार के रूप मै उभरे।वहीं आयोजन के महासचिव जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के उद्देश्य से सारण जिले के सभी प्रखंडों से इस कार्यक्रम में लोग भाग लेंगे कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी प्रखंडों में जनसंपर्क किया जा रहा है।प्राचार्य ओम प्रकाश पुतुल ने कहा कि समाज के हर क्षेत्र में कायस्थ लोग अपना योगदान दे रहे है। ऐसे में इस तरह के आयोजन से सभी को एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा।इस अवसर पर दिलीप कुमार वर्मा, दुर्गेश प्रकाश बिहारी, संजय सुमन, मुकुंद कुमार श्रीवास्तव,अशोक श्रीवास्तव, अशोक सिन्हा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, किशोर कुमार, संजय श्रीवास्तव, सुरभित दत्त आदि उपस्थित थे।