सारण (गड़खा):- भेल्दी के सराय बॉक्स स्थित महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल में शिविर चयनित डेढ़ दर्जन मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।इस दौरान मरीजो के अस्पताल के संस्थापक संत श्रीधर बाबा ने बताया कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन के मरीजों को नि:शुल्क भोजन, चश्मा,दवा आदि भी दी गई। श्री श्री 108 श्रीधर दास जी महाराज ने कहा कि सभी जीवो में परमात्मा की वास होती है।इसलिए गरीबों की सेवा करनी चाहिए।

बालयोगी मुरारी स्वामी जी ने बताया कि 17 जनवरी को भी मोतियाबिंद ग्लूकोमा समेत अन्य बीमारियों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।मौके पर संत श्रीधर बाबा के परम प्रिय शिष्य बालयोगी मुरारी स्वामी, डॉ संतोष कुमार डॉ बृजमोहन चौधरी डॉ दीपक कुमार कुश कुमार सुभाष राय चंद्रमा कुमार शिवकुमारी देवी समेत कई लोग उपस्थित थे।