बम के धमाका से दहला सारण

👉अपराधी हुए बेलगाम।
👉पुलिस प्रशासन को दे रहे है खुली चुनौती।

छपरा:–खैरा थाना क्षेत्र स्थित तेतारपुर गांव में अहले सुबह 9 बजे बगीचे में बम धमाके से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँच दोनों बच्चों को छपरा सदर अस्पताल पहुँचाया जहाँ घायल बच्चो का इलाज चल रहा है घटना के सन्दर्भ में घायल बच्चो के परिजन ने बताया कि बच्चे रोज की तरह घर के पास कुछ ही दूरी पर बांस और फलों का बगीचा है जिसमे गॉव के लगभग सभी बच्चे खेलते है आज भी सुबह 9 बजे बच्चे खेल रहे थे तभी जंगल में रखे बम अचानक फट गया जिससे दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए बम का धमाका इतना तेज था कि सभी लोग डर गए और देखते ही देखते चीख पुकार शुरू हो गया सभी बच्चे इधर उधर भागने लगे धमाके के बाद देखा गया तो दो बच्चे रखेंद्र कुमार 11 वर्षिये पिता अशोक कुमार राय और अभिषेक कुमार 8 वर्षिये पिता चंद्रभूषण राय का पुत्र घायल होकर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है घटना की सूचना लोगो ने खैरा थाना को दिया जिसके बाद खैरा थाना घटना स्थल पर पहुँच कर घायलों को सदर अस्पताल पहुँचाया जहाँ घायल बच्चो का इलाज चल रहा है पुलिस घटना की जाँच में जुटी गई पुलिस घटना के संदर्भ में कुछ भी कहने से बच रही है