
सारण:- सरकार के जल संरक्षण अधिनियम को पालन करने के लिए आवश्यक चापाकल से हो रहे जल की बर्बादी को रोकने के लिए एक युवक ने चापाकल में जुगाड़ टेक्नॉलॉजी से चापाकल में एक नाबनल लगाया है।उक्त युवक हरखपुरा निवासी राजमोहन शर्मा का पुत्र मनोज कुमार शर्मा जिसने एक प्लास्टिक के बोतल में नल लगाकर उसे चापाकल के हेड के मुख में केस दिया है।युवक का मानना है कि चापाकल से पानी भरने के समय पानी की बर्बादी होती है।इसलिए ये नल लगाया गया है।जिससे पानी बेकार नही होगा।