मानवता हुई शर्मशार,नवजात शिशु को झाड़ी में फेंका, ठंढ़ लगने से बच्चे की मौत

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

सारण:- जिले के तरैया थाना क्षेत्र के भागवतपुर गाँव मे मानवता शर्मशार हुई है।मध्य विद्यालय भागवतपुर के समीप एक झाड़ी में नवजात शिशु फेंका हुआ पाया गया है।बच्चें की ठंढ से मौत हो गयी है।सुबह बच्चें जब स्कूल आये तो देखे की स्कूल के बगल में झड़ी में एक कार्टून में नवजात शिशु को रखकर फेंक दिया गया है।ग्रामीणों ने बताया शायद बच्चें को रात्री में फेंका गया होगा।बच्चा रात भर ठंढ़ में रहा है जिस कारण इसकी मौत हो गयी है।घटना की खबर गाँव मे फैलते ही आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ बच्चे को देखने के लिए जुट गयी।