सीपीएस में शुरू हुआ कबड्डी का महाकुम्भ

सारण:- सेंट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा में सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण डीआजी श्री विजय कुमार वर्मा के द्वारा किया गया। बताते चलें आज आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान श्री अमरेंद्र कुमार गौड़ उपस्थित थे। आगत अतिथियों का स्वागत डॉ हरेंद्र सिंह ने बुके और शॉल देकर किया।

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

डीआईजी श्री विजय कुमार वर्मा ने कहां की मुझे इससे प्रतियोगिता में सम्मिलित हो काफी अच्छा लग रहा है साथ ही उन्होंने इच्छा जताई की इसे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बेहतरीन खिलाड़ियों को चयनित कर उनके लिए विशेष प्रशिक्षण कैंप की व्यवस्था की जाए ताकि खिलाड़ियों की खेल कौशल मैं उन्नति हो और यह खिलाड़ी भी आने वाले दिनों में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें । साथ ही कबड्डी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और भारतीय रेलवे में अपनी सेवा दे रहे श्री शेषनाथ गौतम को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह,संरक्षक जीनत जरीन मशीन उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, विकास सिंह कोषाध्यक्ष सभापति बैठा पंकज कश्यप एवं अन्य उपस्थित थे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राकेश सिंह, रजनीश सिंह, कुमार कौशलेंद्र, राजेश सिंह, दीपू सनी, विकास , आनंद ने निभाई। कल महिला वर्ग और जूनियर बालक वर्ग के बीच मैच खेले जाने हैं जिसमें 30 टीम खेलेंगे।