नल जल योजना में अनियमितता को ले जिलाधिकारी को दिया आवेदन

सारण/नगरा:- प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के वार्ड 5 के ग्रामीणों के द्वारा नल जल योजना एवं सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता को ठीक करने के लिए जिलाधिकारी सारण को लिखित आवेदन दिया है ।अपने आवेदन में ग्रामीणों ने कहां है कि डुमरी पंचायत के वार्ड 5 में हो रहे नल जल योजना के निर्माण के तहत घटिया पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है ।

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

पाइप को जमीन के अंदर जितना तक नीचे डालना है उतना गहराई नहीं दिया जा रहा है । पाइप सड़क के ऊपर ही दिखाई दे रहा है इसके अलावा पुराने पीसीसी सड़क के ऊपर मात्र 1 इंच ढ़लाई कर के नए का रुपया उठा लिया जा रहा है ।आवेदन देने वालों में मुख्य रूप से वार्ड 5 के विकास कुमार सिंह ,लल्लन प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह ,पशुपति नाथ सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह आदि शामिल