सारण/मढ़ौरा:- भारत सरकार युवा कार्य व खेल मंत्रालय की संस्था नेहरू युवा केंद्र, छपरा व रेनबो यूथ क्लब, मढ़ौरा के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत शारीरिक स्वस्थता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय रेलवे ग्राउंड में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का उद्धाटन युग पुरूष स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। रेलवे गार्ड प्रेम सिंह ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। कुल चार टीमों के मैच में फाइनल मुकाबला भकुरा की टीम ने मढ़ौरा टीम को हराकर कप पर कब्जा जमाया।विजेता टीम के खिलाड़ियों को सेवा निवृत्त शिक्षक दूधनाथ मिश्र व उपविजेता टीम को स्थानीय समाजसेवी ओमप्रकाश राय द्वारा कप प्रदान किया गया।

टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी के रूप में भकुरा के गुड्डू सिंह व मैन ऑफ मैच उसी टीम के अनुज कुमार को रणजीत मिश्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया। रेफ़री की भूमिका में विनोद करण, स्कोरर की जिम्मेवारी विजय कुमार व कॉमेंटेटर की भूमिका एनवाईके स्वंयसेवक नंदन मिश्रा ने निभाई। मैच सम्पन्न कराने में रेनबो क्लब के लालू साह,विराट, चंदन, सत्येंद्र, सरफराज उर्फ गोलू, रौशन, राजीव, गुड्डू , अजय आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।