सारण:- होतीलाल रामनाथ महा बिद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर एक सादा समारोह कार्यक्रम आयोजित कर महा बिद्यालय के 59वी वर्षगाँठ बुधवार को मनाई गई।
जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एस एन गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम के पूर्व आए अतिथियों को प्राचार्य अंग वस्त्र व बुके प्रदान कर समानित किया,इसके पूर्व अतिथियों ने महा बिद्यालय के भूमि दाता स्व होती लाल साह व स्व रामनाथ साह के आदम कदो पर फूल माला पहनाकर श्रद्धा शुमन अर्पित किया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि जेपी विश्व बिद्यालय के कुलाधिपति डॉ अशोक कुमार झा,ने संजुक्त रूप से दिप प्रज्वलित किया,
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि
महा बिद्यालय में अब शिक्षकों और कर्मचारियों की कमी नही खलेगी,फरवरी माह में हर विषय रिक्त शिक्षकों के पद भरे जाएंगे।अब सभी महा विधालयो में शिक्षक व कर्मचारियों की रिक्त पदों को भरकर छात्रों को पठन पाठन में हो रही कठिनाइयों को दूर किया जायेगा,उन्होंने कहा कि प्राचार्य तत्काल रूप से एक कमिटी बनाकर रिक्त कर्मचारियो व शिक्षकों की अस्थाई नियुक्ति कर सकते है,आज भी छात्र के अनुपात में महा विधालयो में कमरा,शिक्षक ,कर्मचारी का अभाव है,इस समस्या के निदान को लेकर राज्य भवन को लिखित रूप से ऑगत कराने की बात कही है।
विशिष्ठ अतिथि भूमि दाता के पौत्र पूर्व मुखिया दिग्विजय शरण ने कहा कि इस दुर्गम क्षेत्र में यज्ञ की आहुति से इस माह बिद्यालय की स्थापना हुआ है,मेरे पूर्वजो ने इस महा बिद्यालय के लिए जो त्याग किया है,सबके लिए अनुकरणीय है,इस माह बिद्यालय के कारण इस ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा का अलख जगा है,प्रो देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बिरंगना राम स्वरूपा देवी की धरती पर सबको स्वागत करते हुए कहा कि होती लाल साह व रामनाथ साह के त्याग की प्रतिमूर्ति है महाविधालय,जो युगों युगों तक स्मरणीय रहेंगे।59 वर्ष से इस ग्रामीण क्षेत्रो में महाविधालय ने सबको उच्च शिक्षा से उनके जीवन गढ़ने का कार्य किया है।वर्षगाँठ के औसर पर महा बिद्यालय को साफ सफाई के साथ फूलो से सुंदर सजाया गया था।उक्त मौके पर प्रो मनीष कुमार,प्रो रंजन कुमार,शनि कुमार,मनीष गुप्ता,प्रो परवेज अहमद,प्रो पप्पू कुमार,सहायक पूनम कुमारी,देवेंद्र शर्मा,लिपिक सुरेंद्र सिंह,समेत दर्जनों छात्र छात्रा शामिल थे।मंच संचालन बृज सिंह ने किया।