पदक जीतने पर कबड्डी के खिलाड़ी हुए सम्मानित

सारण:- शहर के स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में पिछले महीने 12 से 14 दिसंबर 2018 तक पटना में आयोजित राज्य स्तरीय गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता मैं कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आज श्री सुनील राय, उपाध्यक्ष बिहार प्रदेश युवा राजद के द्वारा ट्रेक सूट देकर सम्मानित किया गया ।

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

उन्होंने कहा कि वे सारण जिला के कबड्डी खिलाड़ियों को हर तरह से प्रोत्साहित करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है और कबड्डी के खिलाड़ियों को देख कर यह सत्य प्रतीत भी होता है। उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, संरक्षक डॉ हरेन्द्र सिंह, डॉ देव कुमार सिंह, जीनत जरीन मसीह , अमरेंद्र सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह, नीरज तिवारी सहित कबड्डी के खेल प्रेमी मौजूद थे। बताते चलें कि सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में आगामी 18 एवं 19 जनवरी को 18 वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होना है जिसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है उक्त आशय की जानकारी आयोजन के संयोजक और सीपीएस के प्रबंधक श्री विकाश सिंह ने दी।