छपरा:- इनर व्हील क्लब ऑफ सारण द्वारा स्थानीय होटल राज दरबार के सभागार में आयोजित क्लब के स्थापना समारोह को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब की जिला अध्यक्ष डॉ.दीप्ति सहाय ने कहा कि क्लब से जुड़ी सदस्यो ने अपने कार्यों से एक अलग पहचान बना ली है।मात्र छ:माह को अवधि में सामाजिक,साहित्यिक एवं रचनात्मक गतिविधि को धरातल पर उतार करअपनी गतिशीलता को कायम रखी है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है।क्लब की अध्यक्ष अनु जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सहाय ने क्लब के महत्व को रेखांकित किया तथा इसके प्रमुख कार्यों से सभी को अवगत कराया।सचिव अनिता राज ने क्लब के ऐतिहासिक पक्ष को रखा।जबकि अपने अध्यक्षीय संबोधन में क्लब की अध्यक्ष अनु जायसवाल ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से रखा।

दीपाली गुप्ता ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया वहीं सुषमा गुप्ता ने समारोह का बाखूबी संचालन करते हुए कार्यक्रम की गति प्रदान की।इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ.दीप्ति सहाय ने दो महिलाओं कलपना सिंह एवं किरण पांडेय को क्लब की सदस्यता ग्रहण दिलाई। दोनों नए सदस्यो ने क्लब के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करने का संकल्प व्यक्त की। इस अवसर पर तनुजा जायसवाल,अंजू गुप्ता,संजू गोल्ड, रूपा देवी ,मधु रत्नम के अलावा राकेश गुप्ता ,पंकज कुमार ,राजेश जायसवाल आदि उपस्थित थे।इसके पूर्व क्लब के सदस्यो ने सेंट जोसेफ स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया।