शौचालय प्रोत्साहन राशि के लिए ग्रामीण ने किया जमकर हंगामा।


गोपालगंज:- जिले के मांझा प्रखंड के जगरनाथा पँचायत वार्ड 5 सहलादपुर के लक्षण राम ,राज कुमार राम , शंकर पंडित, इंदु देवी, विमला देवी, लीलावती देवी, रिंकू देवी बासमती देवी, विद्यावती कुँवर, अवधकिशोर शुक्ल सहित सैकड़ों ग्रमीणों ने प्रखण्ड कार्यालय पर पहुच कर प्रोत्साहन राशि के लिए हंगामा कर रहे थे जिसके नेतृत्व वार्ड सदस्य वीरेन्द्र मिश्र कर रहे थे ग्रमीणों का कहना था कि कर्ज लेकर शौचालय का निर्माण कराया गया जब तक शौचालय का निर्माण नही हुआ था तब तक स्वच्छता कर्मी और पदाधिकारी दिन रात एक किये हुए थे और कह रहे थे कि शौचालय बनते ही प्रोत्साहन राशि के भुगतान कर दिया जाएगा परन्तु शौचालय के बन जाने के बाद दो माह से प्रोत्साहन राशि के लिए चकर लगा रहे है लेकिन भुगतान नही किया जा रहा है प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी के अनुपस्थिति में ग्रामीणों को समझा बुझा कर प्रखण्ड प्रमुख देवलाल साह ने प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराने के आश्वासन देकर हंगामा को शांत कराया