गोपालगंज:- जिले के हथुआ प्रखंड के पिपरा खास गांव के ग्रामीण बैंक की मीरगंज शाखा द्वारा गुरुवार को वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया। ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पिपरा खास पर आयोजित वित्तीय साक्षरता कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कैंप में सभी ब्रांच के केबीसी उपस्थित रहे। बैंक के जिला वित्तीय सलाहकार ए के मिश्रा ने बताया कि इस एक दिवसीय कैंप में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना इत्यादि के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कैंप में जिला कोऑर्डिनेटर कुमार प्रत्यूष सिन्हा, सुशील कुमार, बीसी दीपक कुमार सिंह, अनिल सिंह, रामेश्वर तिवारी, प्रियंका कुमारी, सीमा कुमारी, अंजू देवी ,पिंकी कुमारी, दिनेश कुमार, बलविंदर साह, अमरेंद्र कुमार इत्यादि बड़ी संख्या में बैंक के अधिकारी एवं सभी ब्रांच के केबीसी उपस्थित रहे।