पत्नी का हत्या कर शव को गंडक नहर पर फेंका

👉पति पर लग रहा हत्या का आरोप।
👉पति और पत्नी एक साथ गए थे काम करने।

गोपालगंज:- जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र की दहीभाता गांव में पति द्वारा पत्नी का हत्या कर शव को गंडक पर पर फेंक दिया गया है. घटना की खबर मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर घटना के बाद हत्या का आरोपी पति घर छोड़कर फरार है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र की दहीभता गांव के राजेश कुमार नट उर्फ बेंगा नट अपनी पत्नी मनीषा देवी के साथ मंगलवार के दिन खाना खा कर लकड़ी का काम करने के लिए निकला था .दोनों पति-पत्नी एक साथ घर से गए लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे .जिसके बाद घर में बच्चों ने दिन का रखा बासी खाना खाया और बच्चे सो गए .बुधवार की सुबह राजेश गांव में पहुंचा तथा पड़ोस की एक महिला से बताया कि उसकी 40 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी की तबीयत खराब हो गई है तथा वह गंडक नहर पर है .मनीषा की बीमार होने की खबर सुनते ही आसपास के लोग गंडक नहर की तरफ चल दिए. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर पति राजेश कुमार घर से फरार हो गया. इधर जब आसपास के लोग गंडक नहर पर पहुंचे तो पाया कि मनीषा देवी का पूरा शरीर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है तथा उसकी मौत हो चुकी है . जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मनीषा की मौत की खबर उचकागांव पुलिस को दी गई . घटना की खबर पाते ही थाना अध्यक्ष किरण शंकर के निर्देश पर सहायक दरोगा गुलाम अहमद तथा विनोद कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में ले लिया . शव को पोस्टमार्टम में भेजने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतका के मायके से पहुंचे लोगों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.