ट्रक के धाक्का मारने से पिकअप मारी पल्टी।


गोपालगंज:- जिले के नगर निगम की गाड़ी में ट्रक ने मारा जोड़दार टक्कर। बताते चले कि दुलडुलिया से गोपालगंज जाने के लिए नगर नई की पिकअप भान दुलडुलिया पेट्रोल पम्प पर जाने के लिए सड़क पार रही थी। इसी दौरान यूपी से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही ट्रक ने धाक्का मार दिया जिससे नगर निगम की गाड़ी पलट गई। हालांकि चालक बाल बाल बच गया। घटना की जांच पुलिस कर रही है।