सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन के 10 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में चयनित

👉इस विद्यालय से अब तक सैकड़ों छात्र-छात्रा हो चुके है सफल, अभिभावकों में खुशी की लहर।

गोपालगंज:- जबअं मन में कुछ कर गुजरने की चाहट हो और मन ठान ले कि कुछ अच्छा करना है तो कुछ भी असंभव नहीं होता उसे हर हाल में इंसान पूरा करके ही रहता है तथा इसके लिए कोई कार्य असंभव नहीं रह जाता है. इस असंभव को संभव कर दिखाया है फुलवरिया प्रखंड के मिश्र बतरहा बाजार के समीप चौबे परसा गांव स्थित संचालित न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जिन्होंने सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा में 20 क्वालिफाइड छात्रों में 10 छात्र मेरिट लिस्ट में चयनित हुए है. इस सफलता से अपने गांव के साथ-साथ प्रखंड का भी नाम छात्र-छात्राओं ने रोशन किया है. इन के अथक मेहनत का नतीजा है जो इनको यह कामयाबी हासिल हुई है. इन छात्र-छात्राओं की कामयाबी से उनके माता-पिता से लेकर विद्यालय के शिक्षक भी काफी खुश है. वहीं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है. इन सभी छात्र छात्राओं के सफलता के पीछे विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंचालाल गुप्ता व विद्यालय के शिक्षकों का भी बहुत बड़ा योगदान है. जो दिन रात मेहनत कर अपने विद्यालय के बच्चों को सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाते रहे. इससे संबंधित उन्होंने अपने विद्यालय के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को मंगलवार के दिन मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया साथ ही छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने विजय का प्रतीक चिन्ह दिखा कर अपनी खुशी का इजहार किया तथा प्रबंध निदेशक ने बताया कि शुक्रवार के दिन सभी सफल छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं में हथुआ सैनिक स्कूल के लिए महेशपुरा के राजन सिंह, अमरावती नगर सैनिक स्कूल के लिए अंकित यादव, प्रियांशु कुमार, राहुलदेव सैनिक स्कूल पुंगलवा के लिए अरविंद कुमार, सैनिक स्कूल ईस्ट सियांग के लिए अभिषेक यादव, रितिक चौरसिया, रोहित कुमार, नीतीश कुमार, इंद्रजीत कुमार चयनित हुए है. मौके पर उप प्राचार्य शशिकांत यादव, मुखिया अशोक सिंह, सूर्यकांत सिंह, राकेश यादव, जितेंद्र यादव, सुरकेश यादव, मुन्ना कुमार, कमलेश कुमार, आनंद देव पांडेय, आत्मा प्रसाद, खुरशेद, दिलीप गुप्ता तथा गार्ड गामा पहलवान व रघुपत पहलवान मौजूद रहे।