👉घंटो विलम्ब से पंहुची जीआरपी ने कब्जे में किया क्षतविक्षत शव।
गोपालगंज:- जिले के उचकागांव थानाक्षेत्र के बृंदावन पेट्रोल पंप के सामने रेलवे लाइन के बीचों बीच एक अधेड़ की शव की सूचना मिलते ही सैकड़ो लोगो की भीड़ देखने के लिये उमड़ पड़ी। बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात ही एक अज्ञात ब्यक्ति ट्रेन से कट गया था। बुधवार की सुबह खेतो में काम करने जा रहे किसानों द्वारा रेलवे लाइन के बीचों बीच क्षतविक्षत शव देखा गया। जिसकी सूचना आग की तरह अगल बगल के गांवों में फैल गई और सैकड़ो लोग शव देखने पहुचने लगे। उचकागांव क्षेत्र होने के बावजुद घटना स्थल पर सबसे पहले थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद, एएसआई रामकुमार रंजन पंहुचे। तबतक शव को आवारा कुत्ते और कौये अपना निवाला बना रहे थे। कुछ देर बाद उचकागांव थाना के एसआई जंगो राम ,एएसआई महमद गुलाम पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुच जांच पड़ताल करने लगे। काफी देर बाद जीआरपी थावे के एएसआई लालतेश्वर कुमार पंहुचे और शव को कब्जे में कर लिया। जीआरपी के पंहुचते ही थावे और उचकागांव पुलिस वापस हो गई। जीआरपी प्रभारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है।