गोपालगंज:- जिले के विजयीपुर सेंट्रल बैंक के हरेन्द्र यादव नामक खातेदार के खाते से सोमवार को एक लाख रुपये गबन कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिससे लोगों का बैंक से विश्वास उठता जा रहा है. खातेदार हरेन्द्र यादव ने सेंट्रल बैंक शाखा विजयीपुर के प्रबंधक को आवेदन देकर बैंक स्टेटमेंट की मां की,जिससे स्पष्ट हुआ कि सोमवार को इसी खाते से 5 बार में एक लाख रुपये की निकासी की गई है.खाताधारक थाना क्षेत्र के खुटहा गांव का है जिसका बचत खाता सेंट्रल बैंक विजयीपुर बैंक में है.जिसके खाते में 102097 रुपये कुल थे.जिसमें से साईबर क्राईम के द्वारा पांच बार में रुपये की निकासी की गयी है.जिसमे पहली बार में 40 हजार, तीन बार दस दस हजार तथा पांचवी बार तीस हजार रुपया निकाल लिया गया. स्थानीय थाने में हरेन्द्र यादव द्वारा खाते से रुपए उड़ा लिए जाने का आवेदन देकर न्याया की गुहार लगाई है. इस विषय में बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि साइबर हैकिंग खाता धारको की लापरवाही के कारण होता है. अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर तथा एटीएम का नम्बर फोन आने पर दे दिया जाता है जिसका साईबर क्राईम वाले लाभ उठाते है और खाता से सब रुपया की निकासी कर लेते है. उन्होंने कहा कि खाता को सील कर दिया गया .