चनावे जेल से अफीम बरामद , पहले भी बरामद हो चूके है अफीम

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !गोपालगंज:- मण्डल कारा चनावे में लगातार स्मैक मिलने से कारा प्रशासन में हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि सोमवार के दिन भी बन्दी कैदी द्वारा गुप्तांग में छिपाकर स्मैक कारा के अंदर ले जाने का असफल प्रयास किया गया । जिसको लेकर प्रभारी उपाधीक्षक विश्वनाथ सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 28 जनवरी के शाम लगभग पांच तीस बजे काराधीन बन्दी अभिषेक उर्फ भरत पासी से कोर्ट परिसर के उपास्थानों के परांत कारा में कलम के खोखे में अफीम जैसा नशीला पदार्थ गुप्तांग में छिपाकर लाया गया था। जिन्हें कारा के मुख्य गेट पर जांच के दौरान बीएमपी, कक्षपाल एवं मुख्य गेट इंचार्ज संजय कुमार और वार्डेन महमद अख्तर अली द्वारा पकड़ लिया गया। प्राथमिकी में बताया गया है कि स्मैक जैसा नशीला पदार्थ 0.75 ग्राम लाने के जुर्म में थावे थाना में बुधवार के दिन प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पहले भी मिल चुका है अफीम

31 अगस्त 2018 को भी चनावे मंडल में दस ग्राम अफीम के साथ हरियाणा का व्यक्ति गिरफ्तार हुआ था।मंडल कारा में मुलाकात करने जेल में बंद एक शराब के तस्कर से मिलने आए एक व्यक्ति के पास से तलाशी के दौरान नशीला पदार्थ अफीम बरामद हुआ था ।जिसको लेकर सहायक अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।बताया जाता है की 31 अगस्त 2018 को मुलाकाती सुबह 10 बजे कर तीस मिनट पर जेल में बंद कैदी लकेन्द्र शराब तस्कर जो पिछले कई माह से जेल में बंद था एक व्यक्ति मुलाकात करने आया। पर्ची बनाने वाले गेट चेक करने दौरान जांच किया, तथा बीएमपी के जवानों द्वारा भी जांच किया ।लेकिन अफीम बरामद नही हुआ।उसके बाद जेल के मुख्य गेट पर जांच के दौरान कक्षपाल प्रबीन कुमार और गृह रक्षक बिनोद राय के द्वारा सघन तलाशी के दौरान नमकीन के पॉकेट में अफीम जैसा नशीला पदार्थ दस ग्राम बरामद हुआ।जिसको लेकर मौके पर ही जेल कर्मियों द्वारा उस अफीम के साथ व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के कैथल जिला के पोलाद गांव के बलदेव सिंह का पुत्र शमशेर सिंह बताया जाता है। आरोपी से पूछताछ के दौरान बताया कि अपने ही गांव लकेन्द्र सिंह से जेल में मिलने आया हूँ ।जो पिछले कुछ माह से शराब तस्करी के मामले जेल में बंद हैगिरफ्तार आरोपी को आश्वयक करवाई हेतु थावे थाना में भेज दिया गया।वही वर्तमान थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया था कि गिरफ्तार व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज गया था।