सम्मान समारोह मे बलुअन सागर एवं तिवारी मटिहानिया के लोग हुए सम्मानित


गोपालगंज:- जिले के हथुआ अनुमंडल मुख्यालय स्थित कुचायकोट विधायक अमरेंद्र पांडे के निवास स्थान पर चल रहे सम्मान समारोह में नववर्ष की छुट्टी के बाद गुरुवार को विधानसभा के बलुअन सागर एवं तिवारी मटिहानिया पंचायत के पंचायत के लोगों को सम्मानित किया गया। पिछले 4 दिनों से नववर्ष की छुट्टी के कारण सम्मान समारोह का आयोजन नहीं हो रहा था। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं बुजुर्गों एवं युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कुचायकोट विधायक अमरेंद्र पांडे ने कहा कि मैंने अपने क्षेत्र विकास मद से कुचायकोट विधानसभा में गली-गली पीच सड़क, ईटकरण, पीसीसी ,मिट्टी भराई के साथ ही सिंचाई नहर में पानी के कारण ट्यूबवेल को दुरुस्त, करना छोटे नालों की सफाई इत्यादि कई कार्य कराए हैं। जिससे कि क्षेत्र के लोगों का विकास हो रहा है‌। उन्होंने बताया कि सारे व्यक्तिगत व सरकारी स्तर पर विकास कार्यों के अलावा मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैंने अपने क्षेत्र की जनता के सम्मान की रक्षा की है। मैंने अपने क्षेत्र के उन सामंती, धाक जमाने वाले विध्वंसक, भ्रष्टाचारी तथा गरीब दलित पिछड़ों पर अत्याचार करने वाले लोगों के खिलाफ आवाज उठाकर उनके मनोबल को ध्वस्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा गरीबों का ख्याल रखता हूं क्योंकि मैं भी एक किसान एवं गरीब का बेटा हूं। मुझे आम जनता के उस पीड़ा व दर्द का एहसास है। समारोह में गायिका राजनंदनी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडे, विजय सिंह रामाकांत प्रसाद ,महफूज अंसारी, परमात्मा पांडे मानवेंद्र मिश्रा, राहुल सिंह राजपूत, संदीप पासवान, विमलेश दुबे, अजय मिश्रा ,अजय साह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।