डीएम ने चनावे जेल में कैदियो द्वारा बनाया गया माँ अगरबती और कैदी फूल सहित बने कई कार्यक्रम किया उद्घाटन 

गोपालगंज:- सोमवार के दिन मण्डल कारा चनावे में जिलाधिकारी अनिमेष परासर ने एक साथ कई कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। काराधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार के दिन जिलाधिकारी द्वारा जेल के अंदर अगरबत्ती उधोग, इग्नू सेंटर,कैदी के फूल और बालबाड़ी कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि अगरबत्ती उधोग में जेल के अंदर बंद बंदी कैदियों द्वारा अगरबत्ती का निर्माण किया जायेगा जो अगरबत्ती म थावे अगरबत्ती के नाम से बाजार में उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि जेल में बनी अगरबत्ती काफी विश्वसनीय और सुगंधित होगी जो दस, बीस, पचास और सौ रुपये के पैकेट में उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि अगरबत्ती उद्योग के लिये चीनी मिल द्वारा सीएसआर फंड से दो लाख रुपये उपलब्ध कराया गया था जिससे अगरबत्ती की मशीन की खरीद की गई। वहीं उन्होंने बताया कि कैदी के फूल के तहत जेल परिसर में 400 पौधे अड़हुल और 200 पौधे गुलाब का लगाया गया है जिससे निकलने वाले फूलो से थावे माता के दरबार मे श्रृंगार के साथ माला में भी उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि विक्री हुये पैसे को कारा प्रसाशन द्वारा सरकार के राजस्व में भेजा जायेगा। वहीं उन्होंने बताया कि अब जेल के अंदर बंदी कैदीयो को पढ़ाई करने अनिवार्य है उन्होंने बताया कि सब पढ़ेंगे सब बढ़ेंगे के तहत जेल के सभी कैदियों को अनिवार्य रूप से निशुल्क पढ़ाई करनी है। उन्होंने बताया कि इग्नू द्वारा चलाये जा रहे मैट्रिक से लेकर पीएचडी तक कि पढ़ाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि अभी तक 50 बन्दी कैदी अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
वही जेल में बालबाड़ी को लेकर उन्होंने बताया कि जीरो से छह वर्ष तक के वैसे बच्चे जो अपने मां के साथ जेल में रहते है उनके स्वाभाविक विकास के लिये बालबाड़ी का उद्घाटन हुआ। बालबाड़ी में बच्चे खेल खेल में पढ़ाई करेंगे उनके लिये खिलौनें, वर्णमाला, अल्फाबेट्स सहित पढ़ाई के कई आसान सामग्री उपलब्ध कराया गया है जिससे बच्चे आसानी से पढ़ाई कर सकें। बच्चों के पढ़ाई के लिये दो महिला कक्षपालो का चुनाव किया गया है जो डीका के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी और प्रशिक्षण प्राप्त कर जेल में बच्चों को पढ़ाएंगी। उद्घाटन के दौरान ओएसडी राकेश कुमार, जिला ईंख पदाधिकारी रामगोविंद सिंह, इग्नू के डायरेक्टर डॉ राजीव कुमार, आरसेटी की रीना देवी , कारा उपाधीक्षक, सहित कैदी मौजुद थे।