👉 हेडमास्टर और छात्रों की बकझक की वीडियो वायरल।
👉छात्र ने अवैध वसूली के विरुद्ध जमकर किया प्रदर्शन।
गोपालगंज:- जिले के उचकागांव प्रखंड के ब्रह्माईन स्थित माया छोटा माध्यमिक सह इंटर कॉलेज में छात्रों से एडमिट कार्ड के नाम पर अवैध वसूली के बावजूद भी एडमिट कार्ड मांगने पर हेड मास्टर द्वारा एडमिट कार्ड देने से इंकार कर दिया गया और एडमिट कार्ड के नाम पर फिर पैसे की मांग की गई। जिसके बाद छात्रों द्वारा पूर्व में एडमिट कार्ड के नाम पर दिए गए पैसे की मांग की जानी शुरू कर दी गई और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों द्वारा हेड मास्टर के साथ हो रहे बहस की वीडियो रिकॉर्डिंग भी शुरू कर दी गई। जिस पर विफरी हेडमास्टर द्वारा पुलिस से छात्रों को पीटवाने की धमकी दी गई और छात्रों को कार्यालय से बाहर निकाल कर अंदर से कुंडी बंद कर लिया गया। जिसके बाद छात्रों द्वारा विद्यालय में हेडमास्टर के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया गया।
मामले में मनीष कुमार, अजीत कुमार,राजा अली, वसीम अकरम, दिलीप कुमार, राजेश कुमार,पंकज कुमार,ईश्वर कुमार, विकास कुमार, सचिन कुमार, वैभव कुमार, अनूप कुमार, ईश्वर कुमार राम सहित काफी संख्या में छात्रों का आरोप था कि हेडमास्टर द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ गाली गलौज की जाती है। छात्रों से प्रैक्टिकल में नंबर काटने की धमकी देकर विद्यालय के शिक्षक रमन कुमार और जावेद आलम के माध्यम से प्रति विषय 200 रूपए की वसूली की गई है। जबकि एडमिट कार्ड के नाम पर 50 रूपए वसूलने के बावजूद भी एडमिट कार्ड नहीं दिया जा रहा है। छात्रों का आरोप था कि कक्षा 9 से 10 मे एडमिशन करने के नाम पर साढे चार सौ रुपए, बोर्ड में परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1030 रूपए की वसूली की गई है।साइकिल का रसीद जमा करने के बावजूद भी आज तक हेड मास्टर द्वारा साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति की राशि खाते में नहीं भेजी गई है।आज तक छात्राओं को मिलने वाली नैबकीन की राशि भी नहीं दी गई है। पिछले 2 वर्षों के अंदर हेडमास्टर द्वारा छात्रों को एक बार भी मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत घुमाने नहीं ले जाया गया। आक्रोशित छात्र हेड मास्टर को पद से हटवाने की मांग कर रहे थे मामले में डीएम अनिमेष पराशर के निर्देश पर पहुंचे बीडीओ संदीप सौरभ और पुलिस पदाधिकारी महावीर प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर मामले में जांच पड़ताल की। जहां छात्रों ने विद्यालय में चल रहे अवैध वसूली का आरोप लगाया।जिस पर बीडीओ संदीप सौरभ ने हेड मास्टर की जमकर क्लास ली वहीं वरीय पदाधिकारियों को रिपोर्ट करने का आश्वासन दिया है।