सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में शान से फहराया गया तिरंगा

गोपालगंज:- गणतंत्र दिवस को लेकर कुचायकोट प्रखंड के तमाम सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में उत्तर ग्रामीण बैंक बलिवन सागर में कैशियर ए के गौतम ने तिरंगा फहराया व झंडे को सलामी दी मौके पर पूर्व मुखिया शशिकांत शुक्ला संजय कुमार जितेंद्र कुमार धर्मेंद्र प्रसाद जवाहर साह अशोक प्रसाद उमेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।वहीं इब्राहिम मेमोरियल इंटर कॉलेज सासामुसा में हेडमास्टर जय सिंह ने झंडा फहराया और झंडे को सलामी दी छात्र छात्राओं के द्वारा झांकी निकाली गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पूरे दिन चलता रहा मौके पर महंथ प्रसाद रिजवानउल्लाह आदि शिक्षक मौजूद थे
वहीं हजारीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलिवन सागर हेडमास्टर अर्जुन प्रसाद ने झंडातोलन किया साथ ही संस्कृति कार्यक्रम के अलावे झांकी का भी आयोजन किया गया मौके पर वरीय शिक्षक संजय कुमार प्रदीप तिवारी आशुतोष कुमार द्विवेदी मुकुल शर्मा सहित हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिवन सागर हेडमास्टर प्रह्लाद राम ने झंडा फहराया तिरंगे को सलामी दी छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन किया गया मौके पर शिक्षक बाबू लाल यादव जयप्रकाश गिरी श्री भगवान यादव शंभू राम सुशीला कुमारी सहित सभी शिक्षक मौजूद थे
वहीं भाजपा कार्यालय बलिवन सागर में भाजपा बरिष्ठ नेता नागावली तिवारी में झंडातोलन किया और झंडे को सलामी दी मौके पर जेपी साह डॉक्टर ललन पंडित राजेंद्र गुप्ता अंगद पंडित सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।वहीं ग्राम कचहरी बलिवन सागर में सरपंच राम दुलारी देवी ने झंडा फहराया और झंडे को सलामी दी मौके पर सरपंच पति जितेंद्र यति अशोक कुमार मांझी श्याम जी यति संजय कुमार रामध्यान पांडेय लल्लन यादव बृज किशोर पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।वहीं विशंभर पुर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने झंडा फहराया और झंडे को सलामी दी कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए मौके पर एसआई छोटेलाल पासवान विनोद शाह जनार्दन राय श्री भगवान सिंह रामपुरा मंडल दफादार चौकीदार सहित पुलिस बल के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे
वहीं भाजपा कार्यालय सासामुसा में मंडल अध्यक्ष धर्मनाथ सिंह ने झंडातोलन किया और झंडे को सलामी दी मौके पर विजय शर्मा शंभू प्रसाद राजकुमार आदि मौजूद थे
पंचायत भवन टोला सिपाया मे जिला पार्षद लाल बाबू साह ने झंडातोलन किया और झंडे को सलामी दी मौके पर मुखिया बीरबल बैठा पंचायत सेवक अनिरुद्ध प्रसाद सिंह टोला सेवक प्रदीप रावत विकास मित्र हरेकृष्णा रावत सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे
उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर में जितेंद्र कुमार ने झंडोत्तोलन किया और झंडे को सलामी दी इसके साथ ही अध्यक्ष मनोज प्रसाद सहित बैरिस्टर प्रसाद अमेरिका प्रसाद हरेंद्र यादव अनिल राम लाल मुनी देवी को शॉल से सम्मानित किया गया मौके पर अमित कुमार अनिल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।