गोपालगंज:- छात्र नेता ने छात्रा का अपहरण कराने की दी धमकी

गोपालगंज:- जिले के फुलवरिया थाने के मजीरवा कला गांव की निवासी और बीपीएस कॉलेज भोरे की इंटरमीडिएट की छात्रा का अपहरण करा लेने की धमकी उसी कॉलेज के एक छात्र नेता ने दी है। इस मामले में छात्रा ने भोरे के रामेश्वर सिंह के पुत्र दीपक कुमार के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा किया है।मुकदमे में छात्रा ने कहा है कि छात्र अपने आप को छात्र संघ का नेता बताता है। उसकी बुरी नजर छात्रा पर हमेशा रहती है। कैंपस में उससे छेड़खानी करता है और अश्लील बातें भी बोलता है।एक जनवरी 2019 को उसने छात्रा के मोबाइल पर फोन भी किया। इसकी शिकायत जब उसने अपने भाई से कर दी।उसके भाई ने जब दीपक से इस संबंध में पूछताछ किया तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी।साथ ही छात्रा का अपहरण करा लेने की धमकी भी दी।