गोपालगंज:- बेखौफ अपराधी इलाके में रोज कोई न कोई वारदात को अंजाम दे रहे है। इलाके में अपराध कम होने का नाम ही नही ले रहा है। ताजा मामला स्थानीय थाने के खुरहुरिया से जयसौली जाने वाली सड़क पर बिलौला गांव के समीप बगीचे से अज्ञात शव को पुलिस ने गुरुवार की सुबह बरामद किया। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या कहीं और कर के बिलौला गांव के समीप वाले बगीचे में लाकर शव को फेंक दिया गया है । मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय थाने को सूचना मिली की एक युवक का शव खुरहुरिया से जयसौली जाने वाली सड़क पर बिलौला गांव के समीप वाले बगीचे में पड़ा हुआ है। सूचना के सत्यापन के लिए थाने के एसआई अरुण कुमार झा एवं पुलिस सहायक अवर निरीक्षक मतवर राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया ।
मृत युवक के बाएं कान के नीचे गोली लगने का निशान है एवं सिर पर जख्म के निशान भी पाए गए हैं। वहीं पुलिस ने शव की तलाशी लिया तो तलाशी के दौरान उसकी जेब से ₹73000 बरामद हुआ। उसके आसपास खून भी फैला हुआ था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।दूसरी तरफ खबर लिखे जाने तक मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है।