महिला को कागज का बंडल थमा उड़ा ले गये 35 हजार

👉पंचदेवरी स्टेट बैंक के पास उच्चकों ने की ठगी.

👉पीड़ित महिला ने बैंक प्रबंधन से की शिकायत.

गोपालगंज:- जिले के पंचदेवरी में इन दिनों ठगी का मामला लगातार सामने आ रहा है.गुरुवार को फिर एक महिला ठगी का शिकार हो गयी. बैंक परिसर में उच्चकों ने महिला को कागज का बंडल थमा 35 हजार रुपये ले उड़े. जानकारी के मुताबिक प्रखंड की कोईसा पंचायत के अहिरौली निवासी शिवनरायण चौहान की पत्नी विद्यावती देवी गुरुवार को 35 हजार रुपये लेकर स्टेट बैंक में जमा करने गयी थी.पहले से बैंक परिसर में मौजूद दो युवक विद्यावती को झांसा देकर 35 हजार रुपये ले लिये तथा बदले में रुमाल में बंधा कागज का बंडल थमा दिये. युवकों ने विद्यावती से
कहा कि इस बंडल में दो लाख रुपये हैं.तुम अपना फुटकर पैसा हमे दे दो तथा इसे रख लो.अभी कुछ देर में वापस आकर शेष रुपये ले लेते हैं.बाद में विद्यावती ने जब बंडल खोला तो उसमें नोट के आकार के कागज रखे गये थे,जिसे देख उसके होश उड़ गये.पीड़िता द्वारा
मामले की जानकारी बैंक कर्मियों को दी गयी. इस संबंध में शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत के अधार पर मामले की जांच की
जा रही है.