धूमधाम से मनाया गया नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती


गोपालगंज:- कायस्थ वाहिनी अंतराष्ट्रीय द्वारा भरतीय स्वतंत्रता के अग्रदूत , भारत माता के सच्चे सपूत , कायस्थ कुलभूषण नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर स्वाभिमान दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123 वीं जयंती पर बुधवार को कायस्थ वाहिनी सदस्यो ने माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया।कायस्थ वाहिनी के प्रमुख पंकज भईया नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पंकज भईया ने कहा कि देश की आजादी में नेताजी की अहम भूमिका थी। उन्होंने ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुझे आजादी दूंगा का नारा देकर देशवासियों को आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया था।

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

नेताजी की ही वास्तविक देन है कि आज हम आजाद है। इस अवसर पर मण्डल बस्ती उत्तर प्रदेस अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव , मण्डल उपाध्यक्ष बी के श्रीवास्तव , जिला सचिव प्रसांत श्रीवास्तव, मण्डल संरक्षक मतवाला जी , नगर संरक्षक विपुल श्रीवास्तव , सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए ।इस स्वाभिमान दिवस की सुभारम्भ करने वालों में मुख्य भूमिका सुधीर श्रीवास्तव और आनंद श्रीवास्तव की रही।उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों के जय घोष नेताजी अमर रहे नें सबके रक्त में नवसंचार प्रारंभ कर दिया।