गोपालगंज:- जिले के मीरगंज थाने के नरइनिया रेलवे ढाला के समीप एक मकान में रह रहे एक युवक ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। मृत युवक प्रदीप प्रसाद मीरगंज शहर के वार्ड संख्या दस पूरब मुहल्ला के स्व प्रेम जी प्रसाद का पुत्र था। युवक ने रविवार की अहले सुबह छत की कड़ी में रस्सी लगाकर अपनी जान दे दी। बाद में इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। उसके बाद मौके पर मीरगंज थाने के पुलिस अफसर तारकेश्वर त्रिपाठी,धनंजय ओझा पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर
अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मौके पर सुसाइड नोट इमरजेंसी लाइट, ईयरफोन,स्पीकर ,रस्सी आदि सामान को बरामद किया है। युवक की आत्महत्या की सूचना समूचे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। उसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग घटना के बारे में एक-दुसरे से जानकारी लेने लगे। इधर
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या की जांच पूरी गहराई से की जा रही है। युवक ने सुसाइड नोट लिखा है जिसकी जांच चल रही है। इसमें युवक ने कर्ज के बाद परेशानी को आत्महत्या का कारण बताया है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।