👉 लड़की के प्रेमी ने हाईकोर्ट मे न्याय की लगाई गुहार।
👉 छह माह पहले लड़की के पिता ने प्रेमी सहित पांच लोगो के विरूद्ध दर्ज कराया था प्राथमिकी।
👉 घटना के लगभग डेढ़ माह बाद लड़की को पुलिस ने बरामद कर न्यायालय मे पेश किया था । लड़की के बयान पर न्यायालय ने लड़की की सहमति से परिजनों को सौंप दिया।
गोपालगंज:- जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन की एक लड़की की थावे दुर्गा मंदिर परिसर में हो रही शादी को उचकागांव प्रभारी थानाध्यक्ष महावीर प्रसाद द्वारा मौके पर पहुंचकर रुकवाया गया।बताया जा रहा है कि लगभग छह माह पहले वृंदावन निवासी एक लड़की अपने घर से अचानक कहीं लापता हो गई थी। मामले को लेकर लड़की के पिता के आवेदन पर वृंदावन गांव के दूसरे जाति के युवक श्रीनिवास पडित ऊर्फ मंगरू पडित, उसके पिता उमेश पडित, चचेरे भाई कमलेश पडित सहित परिवार के पांच लोगों के विरुद्ध लड़की के शादी के नियत से अपहरण की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई थी।बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा घटना के लगभग डेढ़ माह बाद लड़की को बरामद किया गया।जिसे बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां लड़की द्वारा अपने बुआ के घर चले जाने की बात बताई गई।जिसके बाद लडकी के इच्छा पर न्यायालय द्वारा लडकी को उसके परिजनों को सौप दिया गया। बताया जा रहा है कि उसके बाद लड़की के पिता के द्वारा लड़की की शादी कहीं तय कर दी गई। जिसकी भनक गांव के युवक श्रीनिवास पडित को लग गई। जिसके बाद युवक द्वारा लड़की के साथ कोर्ट मैरिज का दावा करते हुए लडकी के परिजनों द्वारा जबरन लडकी की शादी कही और करने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में पुलिस अधिक्षक से मिले आदेश के बाद हरकत में आए उचकागांव पुलिस द्वारा लड़की की तलाश में वृंदावन स्थित उसके घर पर शुक्रवार की शाम छापेमारी की गई।जहां पुलिस को लडकी के घर पर ताला बंद पाया गया।इस दौरान पुलिस को भनक लगी कि लड़की के परिजनों द्वारा थावे दुर्गा मंदिर में लड़की की शादी कराने की तैयारी चल रही है।जिसके आधार पर शुक्रवार की रात पुलिस द्वारा थावे दुर्गा मंदिर पर छापेमारी की गई।परंतु वहां न तो कोई बाराती मिले और ना ही घराती।परंतु मंदिर के पास एक लॉज मे छापेमारी के दौरान पुलिस को बडे पैमाने पर तैयार भोजन सामग्री और नास्ते मिले।जिससे ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुलिस के आने की भनक परिजनों को लग गई।जिसके बाद परिजन लडकी को लेकर मौके से फरार हो गए।वही बारात भी मौके से हटा दी गई।परंतु लॉज में बने बडे पैमाने पर भोजन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां किसी की विवाह की व्यवस्था की गई थी।बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट द्वारा पुलिस को लडकी को 24 जनवरी को न्यायालय में प्रस्तुत होने का आदेश दिया गया है।