चार दिनो बाद खुला यूनिवर्सिटी का लिंक

👉  फॉर्म भरने के लिए काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे कॉलेज।

गोपालगंज:- जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक की स्पेशल परीक्षा का फॉर्म भरने वाला लिंक 4 दिनों से फेल था। जो शुक्रवार दोपहर बाद खुलना शुरू हुआ। जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा के 3 दिनों बाद भी एक भी परीक्षार्थी का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सका था लिंक फेल होने की वजह से फॉर्म भरने वाले छात्रों को रोज कॉलेज आकर लौटना पड़ रहा था। बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक की विशेष परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 15 से 22 जनवरी के बीच निर्धारित की गई थी। लेकिन पिछले 4 दिनों से जयप्रकाश विश्वविद्यालय का ऑनलाइन लिंक फेल था। हम जो शुक्रवार को दोपहर बाद चलना शुरू हुआ।  गोपेश्वर कॉलेज के राजेश्वर बैठा ने बताया कि लिंक फेल होने की वजह से छात्र-छात्राओं का फॉर्म नहीं भरा जा सका था शुक्रवार से लिंक सुचारू रूप से काम करना शुरू कर दिया है जिसके बाद छात्रों का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्पेशल फॉर्म के बाद इन छात्र-छात्राओं का स्पेशल परीक्षा मार्च महीने में संभावित है। हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। शुक्रवार को कॉलेज में फॉर्म भरने के लिए काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।