पासपोर्ट का इंक्वारी कराने पहुंचा मोस्टवांटेड हुआ गिरफ्तार


गोपालगंज:- जिले के मांझा थाना क्षेत्र के छितौली गांव के रामाशीष पटेल के पुत्र अमावस पटेल बुधवार को थाना प्रभारी मनीष कुमार ने गिरफ्तार कर लिया। विदित हो कि उक्त व्यक्ति मांझागढ़ थाना में पासपोर्ट इंक्वारी कराने के लिए पहुंचा, जहां थाना प्रभारी मनीष कुमार ने क्राइम रेकॉर्ड पंजी में पटेल के नाम मांझागढ़ थाना कांड संख्या 24 वर्ष 2016 के नामजद अभियुक्त में दर्ज पाया। यह मामला दंगा फैलाने तथा शांति भंग करने के मामले दर्ज किया गया है। वही दूसरी तरफ सिवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र से मोटर साइकिल लूटने के मामले मोस्ट वांटेड है जिसे बड़हरिया थाना पुलिस वर्षो से तलाश रही थी जिसे मांझागढ़ थाना प्रभारी ने गिरफ्तार कर पूछ ताछ कर रहे है। बुधवार की शाम तक बड़हरिया पुलिस मांझागढ़ थाना से मोस्ट वांटेड अमावस पटेल को ले सकती है अपनी हिरासत में। इसकी जानकारी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने दिया।