भक्ति गीतों पर आधी रात तक झूमे श्रोता

गोपालगंज:– मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित सामाजिक समरसता भोज सांस्कृतिक कार्यक्रम में आधी रात तक श्रोता भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। समाजसेवी संस्था तपस्या फाउंडेशन एवं महावीर सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समरसता भोज का संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हथुआ के महावीर मंदिर परिसर में मंगलवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ऋतुराज सिंह ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष रविकांत द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वाराणसी से आए कलाकार वर्षा कश्यप एवं नंदनी स्वराज के साथ ही मुंबई से आए गायक निशाद द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति गीतों पर आधी रात तक स्थानीय श्रोता झूमते नजर आए‌। कार्यक्रम में शिव तांडव एवं अन्य भक्ति गीतों पर झांकी प्रस्तुत की गई। जो लोगों को काफी पसंद आई। कार्यक्रम के आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप देव ने बताया कि हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर सामाजिक समरसता भोज सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के नामचीन कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। समरसता भोज में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इससे पहले कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुख्य अतिथि ऋतुराज सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

कार्यक्रम में छपरा के जिला परिषद अध्यक्ष सुशील कुमार डब्ल्यू ,छात्र नेता सचिन सिंह, कमला राय कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस नेता सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में महावीर सेवा संस्थान के सचिव उदय प्रसाद ,शंभू प्रसाद, गुलगुल जी, बिट्टू बारी , दीपक रॉय आकाश गुप्ता, संतोष यादव , डॉ रमेश पुरी ,डॉ सुनील यादव ,शत्रुघन प्रसाद, सोनम चावला सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।