गोपालगंज:- मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखंड के मुखीराम उच्च विद्यालय थावे में जिलाधिकारी अनिमेष पराशर ने खसरा एवं रुबैला टीकाकरण का शुभारंभ दिप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय परिवार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलाधिकारी अनिमेष पराशर एवं श्रीमती पराशर को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उद्घाटन के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुये सिविल सर्जन ने कहा कि खसरा एक जानलेवा बीमारी है। इसके कारण निमोनिया , दस्त सहीत जीवन मे अन्य घातक समस्यायें हो जाती है वही गर्भावस्था के दौरान रुबैला संक्रमण होने से शिशु में जन्मजात अंधापन, बहरापन, कमजोर दिमाग और दिल के बीमारी से ग्रसित हो जाते है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में 8 लाख 55 हजार 648 बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पांच लाख छत्तीस हजार विद्यालय और तीन लाख उन्नीस हजार आंगनबाड़ी केंद्र और ईंट भठे पर टीकाकरण करना है । टीकाकरण प्राइवेट विद्यालय सहित मदरसों में भी किया जाना है। यह टीकाकरण नव माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को दिया जायेगा। वही जिलाधिकारी अनिमेष पराशर ने कहा कि यह अभियान सामाजिक अभियान है बच्चों को, स्वस्थ्य और तंदरुस्त रखने को लेकर इस अभियान को सफल बनाना है।भारत के कई राज्यों में 20 करोड़ लोगो का टीकाकरण हो चुका है। आज सभी संकल्प लेकर इस अभियान का शुभारंभ किये है। एक भी बच्चे नही छुटे इसकी जिम्मेदारी शिक्षको और संबंधित हेडमास्टर की होगी। उन्होंने टीकाकरण की सुई के बारे कहा कि यह सुई सौ प्रतिशत टेस्टेड है। इसके बारे में किसी भी तरह के भ्रान्ति और अफवाह से दूर रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि प्रथम दो सप्ताह यह अभियान सभी शिक्षण संस्थानों में चलेगा उसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य सत्रों पर चलाया जायेगा। उन्होंने टीकाकरण हुये उपस्थित छात्र छात्राओ मुस्कान कुमारी, प्रिया कुमारी, निशा कुमारी, सोनाली कुमारी, शिबु कुमार, नेहा कुमारी, अंतरिमा कुमारी, आलोक कुमार कुंदन व रामगोपाल यादव सहित अन्य छात्र छात्राओं के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया। उद्घाटन के दौरान डीडीसी दयानन्द मिश्रा, जिला शिक्षा पादाधिकारी पूनम चौधरी, डीएमओ, प्राचार्य अखिलेश्वर मिश्रा, डीपीओ अनिल कुमार दुवेदी, श्रम अधीक्षक, पूर्व मूखिया ओमप्रकाश राय भुट्टो, बीडीओ सुमन सिंह, सीओ गंगेश झा बीईओ विद्या शंकर दुवेदी ,मूखिया उमेश यादव , रमेश राम, अमरेन्द्र कुमार, अजिताभ पाण्डेय, डॉ शक्ति कुमार सिंह, डॉ विजय कुमार सहित शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राये और विभागीय कर्मी उपस्थित थे।
Related Posts

गजबःप्रेमिका के खर्च ने बना दिया अपराधी, पढ़िए एक प्रेमी की कहानी ..
क्राइम आधारित सीरियल देख, गिरोह बनाया, फिर करने लगा लूटपाट जनादेश/दिल्लीः एक युवती से दोस्ती के बाद युवक को उसके…
Share this:

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने डाला वोट
जनादेश/पणजी: गोवा में विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए मतदान जारी है। मतदान के बाद 301 उम्मीदवारों की किस्मत…
Share this:

गूगल गर्ल काशवी दे सकेगी आठवीं की परीक्षा
जनादेश/शिमला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर कस्बे की रहने वाली गूगल गर्ल काशवी इन दिनों काफी चर्चा में…