👉 दर्शन के साथ ही महाप्रसाद से मिलेगा आरोग्य।
👉आज दर्शन करने आएंगे हजारों भक्त।
गोपालगंज:- सूर्य के धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करने के साथ मां सिंहासनी के दरबार में खिचड़ी महाभोग की प्रसाद चढ़ाया जायेगा. महाभोग के लिए थावे में मां का दरबार सजधज कर तैयार हो गया है. हजारों की संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना है. थावे में मां को खिचड़ी महाभोग चढ़ावाने के लिए डीएम अनिमेष कुमार पराशर, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ शिवनाथ सिंह, डीडीसी दयानंद मिश्र, एसडीओ वर्षा सिंह समेत प्रशासन के अधिकारी पहुंच कर मां को महाभोग का प्रसाद चढ़ायेंगे. उसके बाद से प्रसाद का वितरण शुरू होगा. यहां पहुंचे भक्त मां का प्रसाद ग्रहण करेंगे. मंदिर के मुख्य पुजारी पं सुरेश पांडेय की माने तो परंपरा के अनुरूप 15 जनवरी को मकर के सूर्य होने पर संक्रांति पर्व मनाया जायेगा.

मंगलवार को यह पर्व होने के कारण इस बार संक्रांति को काफी महत्वपूर्ण है. इस मौके पर मां को खिचड़ी को चढ़ाये गये महाभोग के प्रसाद लेने वाले पूरे वर्ष आरोग्य, सुख ,समृद्धि, ऐश्वर्य को प्राप्त करते है. इस वर्ष विंध्याचल से धर्मगुरू डब्लू गुरू नहीं पहुंचेंगे. उनके अनुपसिािति में महर्षि अनिल शास्त्री तैयारी में जुटे हैं. इसके साथ ही तैयारी में पूर्व कोषाध्यक्ष प्रेम केडिया,डॉ पल्लव कुमार,चंद्रशेखर जायसवाल आदि की भूमिका प्रमुख होगी. वही थावे में खिचड़ी महाभोग के पहले प्रतिवर्ष के अनुरूप इस बार बंदरभोज का अद्भुत आयोजन पहले होगा. जिसमें मंदिर परिसर में मौजूद बंदरों को पुड़ी हलवा का प्रसाद खिलाया जायेगा. हलवा पुड़ी खिलाने के के लिए सुबह 9 बजे से ही शुरू होगा. जिसमें मंदिर परिसर में अद्भूत नजारा होगा.इस मौके पर वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे डॉ शशिशेखर सिंह, डॉ अमर कुमार के अलावे कई प्रमुख लोग भी शामिल होगें. मकर संक्रांति के मौके पर स्नान, ध्यान व सूर्य देव की उपासना करके श्रद्धालुओं द्वारा तिल, चावल और गुड़ का दान किया जाएगा. जगह-जगह खिचड़ी भोग व भंडारे का आयोजन किया गया है.