आज से गोपेश्वर कॉलेज मे भरे जाएंगे स्नातक के स्पेशल परीक्षा के फॉर्म


गोपालगंज:-  गोपेश्वर कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड विशेष परीक्षा 2019 के परीक्षा प्रपत्र मंगलवार से भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय द्वारा स्पेशल परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि आगामी 15 से 22 जनवरी तक रखी गई है। जिसमें स्नातक सत्र (2015- 18) और (2016 -19) प्रथम खंड के प्रमोटर दिया फेल करने वाले छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा ऑनर्स के लिए 420 रुपए और जनरल कोर्स के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क 395 रुपए निर्धारित किया गया है। स्थानीय कॉलेज के प्रो राजेश्वर बैठा ने बताया कि छात्रों को स्पेशल परीक्षा हेतु परीक्षा फॉर्म भरने के साथ डिग्री प्रथम खंड अनुत्तीर्ण, प्रमोटर परीक्षा के अंक पत्र, प्रवेश पत्र ,विश्वविद्यालय पंजीयन प्रमाण पत्र आदि कागज की छाया प्रति लगानी होगी। परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे।

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

दोनों सत्रों के अनुत्तीर्ण एवं प्रमोटेड छात्र-छात्राएं या परीक्षा प्रपत्र भर सकते हैं ।जिनकी स्पेशल परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी विश्वविद्यालय द्वारा स्पेशल परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की गई है।