👉हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना।
👉पूरे जिले के प्रखंड व पंचायतों में भ्रमण करेगी जागरूकता रथ।
गोपालगंज:- सोमवार को डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। जागरूकता रथ के माध्यम से लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का प्रचार प्रसार किया जायेगा। जिसको लेकर जागरूकता रथ को डीएम अनिमेष कुमार पराषर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि जागरूकता रथ लोकशिकायत के उदेश्यवों एवं कार्यों के प्रति आम लोगों को जागरूक करेगा। उन्हें शिकायत दर्ज कराने से लेकर सुनवाई तक के प्रावधानों से अवगत करायेगा। वहीं अपील और न्याय आदेश मिलने तक की जानकारी जागरूकता रथ देगी। वहीं जिला लोकषिकायत निवारण पदाधिकारी डा. शिवनारायण सिंह ने बताया कि सरकार का उदेष्य है कि जनशिकायत की जागरूकता जन-जन तक पहुंचे और अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठाकर अपनी समस्याओं का निदान लोकशिकायत के माध्यम से करा सकें। जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा।

मौके पर अनुमंडलीय लोकषिकायत निवारण पदाधिकारी म. सफीक, अनुमंडलीय लोकषिकायत पदाधिकारी हथुआ अभ्येन्द्र मोहन सिंह के अलावा जिला लोक षिकायत निवारण केंद्र के सभी कार्यपालक सहायक व अन्य कर्मी मौजूद थे।