रसोईयों ने दुर्गामंदिर गोलंबर पर जमकर किया नारेबाजी

गोपालगंज:- शनिवार के दिन रसोइयों ने रैली निकालकर दुर्गामंदिर गोलंबर चौक पर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए।जिलाध्यक्ष श्याम बहादुर प्रसाद और प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण राम के नेतृत्व में रसोइयो ने चौदह सूत्री मांगों को लेकर छठे दिन भी बीआरसी कार्यालय में जमकर नारेबाजी व धरना प्रदर्शन करने के बाद रैली निकाली।रैली बीआरसी से होते हुए दुर्गामंदिर गोलंबर चौक पहुची।उसके बाद से रैली एन ऐच 85 होते हुए पुनः बीआरसी पहुँची। प्रदर्शन के दौरान रसोइयों ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार से अपनी मांगो को पूरा करने के साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाई। रसोइयों को कहना है, की जबतक सम्मानजनक वेतनमान नही देती तबतक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा।

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

रसोइयों ने अपनी चौदह सूत्री मांगों में पारिश्रमिक जल्द बढ़ाने व न्यूनतम वेतन 18000 करने, अन्य राज्यो के जैसे प्रतिमाह पारिश्रमिक बढ़ाने, 45 व 46 वी भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश को करने, दस माह के बदले 12 माह का पारिश्रमिक , सुरक्षा, चिकित्सा बीमा सहित मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये अनुदान देने ,चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने एवं एक वर्ष में दो सेट वर्दी देने सहित अन्य चौदह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गई।प्रदर्शन के दौरान निर्मला देवी, बिन्दु देवी, मधु देवी, कांति देवी, शांति देवी शारदा देवी, गिरजा देवी, प्रभावती देवी, चिंता देवी, वासमती देवी, सरस्वती देवी, सहित दर्जनों रसोइया उपस्थित थी।