गोपालगंज:- पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर शराब के नशे में हंगामा करते एक ब्यक्ति को जीआरपी पुलिस के एएसआई लालतेश्वर कुमार ने गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी प्रभारी सतीस कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार की शाम छापेमारी और अवैध शराब की बरामदगी को लेकर जीआरपी पुलिस निकली थी। रात्रि लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ी सवारी गाड़ी संख्या 75010 की तलाशी के दौरान प्लेटफार्म संख्या दो के बीच एक ब्यक्ति को शराब की हालत में हंगामा करते देखा गया। जिसके पीठ पर एक काले रंग का बैग था। नाम पता पूछने पर ब्यक्ति ने लड़खड़ाते आवाज में अपना नाम दुर्गेश कुमार यादव , पिता उमाशंकर यादव , गांव और थाना फुलवरिया बताया गया। जीआरपी पुलिस द्वारा ब्यक्ति के बैग की तलाशी के दौरान बैग में रखा एक बोतल 750 एमएल का रॉयल स्टेज व्हिस्की बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ब्यक्ति को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सको ने जांच के दौरान शराब पिये होने की पुष्टि कर दी।

शराब पीकर हंगामा करने और प्रतिबंधित शराब को लेकर जाने के आरोप में उत्पाद अधिनियम के तहत जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी के दौरान एएसआई कंचन कुमार, सुरेन्द्र सिंह सहित जीआरपी बल मौजुद था। इसके संबंध में स्टेशन मास्टर वी एस मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार ब्यक्ति इंजीनियरिंग विभाग का गेटमैन है जो प्लेटफार्म के उत्तर सेमरा ढाला संख्या 1ए सी पर तैनात है।