साइकिल सवार को ट्रक ने मारा टक्कर , ईलाज के दौरान हुई मौत

* ग्रामीणो ने सड़क जाम कर किया आगजनी

गोपालगंज:- जिले के मांझा थाना क्षेत्र के मधुसरेया गांव के विश्व्नाथ गिरी के 45 वर्षीय पुत्र लखन गिरी उर्फ लग्न गिरी शुक्रवार की देर शाम दानापुर में साइकिल बनवाने गए हुए थे। साइकिल बनवाकर घर जाने के क्रम में सड़क पार करते समय एफ सी आई गोदाम, दानापुर के एक ट्रक ने धाक्का मार दिया जिससे साईकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया ।

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार ने घटना स्थल पर पहुँच कर घायल युवक को ईलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहा ईलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौत हो गयी घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया गिरी के दो पुत्र और एक पुत्री है तीनो बच्चे पढ़ रहे है परिवॉर के सहारा उनके शिवा और कोई नही है आज तीनो बच्चे अपने पिता के लिए विलख रहे है वही पत्नी की रो रो कर हालत खराब है पुलिस के द्वारा ट्रक को जब्त कर लिया गया है।