डीएम कोठी से लौटते कर्मी का बाइक छिनने का प्रयास ।


👉 स्कोर्पियो से थे बदमाश, हथियार के बल पर बाइक छिनने का कर रहे थे प्रयास।
👉 ग्रामीणों ने बचाने बचाने की आवाज पर दौड़ कर कर्मी को बचाया।
👉बृंदावन और इटवा के बीच पहले भी हो चुकी है कई वारदात।

गोपालगंज:- जिले के थावे थाना क्षेत्र के चनावे एनएच 85 पर गुरुवार की आधी रात को एक ब्यक्ति से हथियार के बल पर पल्सर बाइक छिनने की भरपूर कोशिश की गई। युवक द्वारा हिम्मत कर जोर जोर से बचाने बचाने की शोर कर जैसे तैसे एक ग्रामीण के दरवाजे पर बाइक खड़ी कर जान बचाया गया। गांव के ग्रामीण शेषनाथ भारती, मुन्ना यादव , पूर्व सरपंच दूधनाथ चौधरी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि रात लगभग 12 बजे अचानक बचाओ बचाओ चिल्लाने का आवाज आया जब ग्रामीण अपने घर से बाहर निकले तो देखा कि एक ब्यक्ति बाइक लेकर सत्यनारायण भारती के दरवाजे पर लगा कर बचाने बचाने का शोर कर रहा था। जब ग्रामीण पहुँचे तो व्यक्ति काफी डरा सहमा था और डर से कांप रहा था। ग्रामीणों को देख उसे काफी हिम्मत आई और उसने ग्रामीणों को धन्यवाद दिया । ग्रामीणों द्वारा पूछने पर बाइक सवार ब्यक्ति ने बताया कि वह डीएम कार्यालय से गार्ड ड्यूटी कर लगभग ग्यारह बजकर तीस मिनट पर उचकागांव थाना के बंकी खाल घर जाने के लिये निकला। वह जैसे ही बृंदावन पेट्रोल पम्प से आगे पहुंचा तो देखा कि एक स्कोर्पियो मीरगंज के तरफ से आ रही थी जो पम्प के पास से बाइक सवार को देख गाड़ी घुमाकर पीछा कर दिया। कई बार स्कोर्पियो में बैठे लुटेरों द्वारा गाड़ी के गेट से घक्का मारकर गिराने का भी प्रयास किया गया । ब्यक्ति ने बताया कि नही रुकने पर हथियार दिखा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह चिल्लाते हुये भागा और बचने की जगह देख दरवाजा पर पहुँचा। हालांकि बाइक सवार के रुकने पर स्कोर्पियो द्वारा आगे मनोकामना बाबा के मंदिर के नजदीक रुककर कुछ देर इंतजार करने के बाद वापस मिरगंज की तरफ भाग गये। वही डरे सहमे ब्यक्ति को ग्रामीणों ने अपने घर रात में ठहराया । ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार बनकीखाल निवासी अपना नाम अनिल कुमार बैठा बता रहा था । वह सुबह आठ से एक बजे तक ड्यूटी होने की बात कह चला गया। मौके पर शेषनाथ भारती, दूधनाथ चौधरी, रामचंद्र भारती, मुन्ना यादव, रमेश यादव, पप्पु भारती, बुचुन यादव, दिनेश बैठा आदी मौजुद थे।