तीश युवक बिजली विभाग के फर्जी कर्मी बन कर बेचा एलइडी बल्ब


गोपालगंज:- जिले के हथुआ प्रखंड के एकदंगा पंचायत के खरौनी गांव में कुछ लोगों द्वारा फर्जी बिजली विभाग कर्मी बंद कर ग्रामीणों को एलइडी बल्ब बेचने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवान जिले के तीन युवक बिजली विभाग कर्मी बनकर उक्त गांव में 100 रुपए में एलइडी बल्ब की बिक्री कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि वह लोग बिजली विभाग के कर्मी है। एवं सरकार द्वारा एलइडी बल्ब की बिक्री कर रहे हैं। साथ ही उन लोगों द्वारा ग्रामीणों को दबाव बनाते हुए बताया गया कि अगर आप सभी एलइडी बल्ब की खरीदारी नहीं करते हैं। तो आप पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आप लोगों का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। डर से गांव के भोले-भाले ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में एलईडी बल्ब की खरीदारी कर ली। उनके जाने के कुछ ही देर बाद बिजली विभाग के पंचायत के फ्रेंचाइजी अमृत कुमार गणेश कुमार अजय कुमार मनोज कुमार यादव के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की। जिसके बाद फ्रेंचाइजी के सदस्यों द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा इस तरह के एलईडी बल्ब की बिक्री नहीं की जाती है जिसके बाद ग्रामीणों ने विधायक एवं उक्त लोगों के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि यूजीएम मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट सिवान द्वारा एलइडी बल्ब की बिक्री 100 रुपए प्रति बल्ब ग्रामीणों को की गई है और साथ ही इसे विभागीय आदेश बताया गया है। इस फर्जीवाड़े के संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता सौरव सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस प्रकार एलइडी बल्ब की बिक्री कहीं भी नहीं की गई है। विभाग द्वारा एलइडी बल्ब की बिक्री सिर्फ बिजली सब स्टेशन पर ही की जाती है। अगर कहीं से विभागीय आदेश का हवाला देते हुए इस तरह की बिक्री की गई है। तो उक्त लोगों पर उचित करवाई विभाग द्वारा किया जाएगा। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त है। वही आए दिन गांव में भोले भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर एलईडी बल्ब एवं कई अन्य सामग्री की बिक्री की जाती है।