बिहार को पॉलिथीन मुक्त बनाने का लीया संकल्प

गोपालगंज:– बिहार को पॉलिथीन मुक्त बनाने को लेकर किसानों के साथ आम लोग भी मुखर होने लगे हैं। स्थानीय प्रखंड के ग्राम पंचायत राज गौरा में सोमवार की शाम वरिष्ठ और बुद्धिजीवी लोगों द्वारा पॉलिथीन मुक्त समाज बनाने का आवाहन किया गया। इनके साथ ही हम लोगों को भी जागरुक करने का प्रयास किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता नितिन नवीन त्रिपाठी ने पॉलिथीन के दुष्प्रभाव के बारे में बताया तथा लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि पॉलिथीन से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने के लिए पॉलिथीन मुक्त समाज बनाना अत्यंत ही आवश्यक है। वहां उपस्थित सभी लोगों ने पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लेते हुए दूसरे को भी पॉलिथीन उपयोग नहीं करने देने का भी संकल्प लिया। मौके पर शीतल राय, महेश मिश्रा, अटल पांडे, निकेश मिश्रा, ओम प्रकाश वर्मा व शशीकांत के साथ बहुत सारे लोगों ने भी संकल्प लिया।