भूमि विवाद में चाचा-भतीजा की मारी गोली 

👉  चाचा-भतीजा की घटनास्थल पर ही मौत ।
👉गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग।
👉 घटनास्थल पर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती।

गोपालगंज:– भूमि विवाद में चाचा-भतीजा को मारी गोली। चचा भतीजा की घटनास्थल पर ही मौत।गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग। घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के मटिहता गांव की। दोनो मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के मटिहता गांव के 45 वर्षीय सुरेश प्रसाद और 23 वर्षीय दिनेश प्रसाद उर्फ रवि प्रसाद बताया जाता है। जानकारी के अनुसार भूमि विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस हत्या के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। जबकि गोली मारने वाले आरोपी के घर में लोगों ने आग लगा दी। इस घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। कुचायकोट थाना क्षेत्र के मटिहता गांव की रहने वाले दोनों मृतक आपस में चाचा और भतीजा हैं। मृतकों में 45 वर्षीय सुरेश प्रसाद और 23 वर्षीय दिनेश प्रसाद उर्फ रवि प्रसाद है। पिड़ित परिजनों के मुताबिक उनके घर के बगल में गैर-मजरुवा आम जमीन है। इसी जमीन की बंदोबस्ती उनके नाम से है।इसी में आज वे लोग मिटटी भराई का काम करवा रहे थे।जिसके बाद गांव के ही गुड्डू खान उर्फ गुड्डू मियां से उनलोगों की मारपीट और झगड़ा हुआ।झगड़े के बाद गुड्डू ने अपने घर से बन्दूक लाकर 05 राउंड फायरिंग की।

जिसमें चाचा और भतीजा की गोली लगने से घटनास्थल पर मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि कुचायकोट थाने को सूचना देने के बाद भी कारवाई नहीं की।इस घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया।गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर में छिप गया। जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगो ने घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की है।और घर में आग लगा दी। वही गांव वालों की कहना है कि आरोपी ने घर में से ही तीन राउंड और और फायरिंग की। इस घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई है। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। लेकिन गांव में अभी भी दहशत और तनाव का माहौल है। वही सूचना मिलने पर डीएम अनिमेष कुमार पराशर भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किए।बहरहाल घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ विनय तिवारी सहित भारी संख्या में कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है।