बरईपटी की टीम ने महुआरी की टीम को हरा ट्राफी पर किया कब्जा

गोपालगंज :– जिले के हथुआ प्रखण्ड के बरईपटी बाजार के मध्य विद्यालय के खेल के मैदान मे चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बरईपटी और महुआरी की टीमें आमने सामने थी। जिसमें बरईपटी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर मे 151 रन बनाकर 152 रन का लक्ष्य महुआरी को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महुआरी के टीम ने 7 विकेट गंवाकर 90 रन ही बना सकी। इस तरह से बरईपटी की टीम ने इस मैच को 61 रन से महुआरी की टीम को हराकर मैच अपने नाम किया। टॉस से ठीक पहले मुख्य अतिथि कबिन्दर मुखिया , सरपंच सुबाष चौरसिया , राधेश्याम प्रसाद सिंह ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया । नवीन कुमार व अभिषेक को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मैच के मुख्य अतिथि के हाथो दिया गया। तथा विजेता व उपविजेता की ट्रॉफी भी मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान की गई।