गोपालगंज:- चनावे मण्डल कारा में गुरुवार की शाम जेल आईजी के निदेश के आलोक में सघन छापेमारी की गई। काराधीक्षक सन्दीप कुमार ने बताया कि शाम लगभग छह बजे कारा प्रसाशन द्वारा जेल के सभी वार्डो में सघन छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामग्री नही मिला। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कैदियों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामग्री पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। छापेमारी के दौरान जेल उपाधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार, मुख्य उच्च कक्षपाल, हवलदार सहित पचास कारा प्रसासन के जवान उपस्थित थे।