गोपालगंज:– जिले के कटेया प्रखण्ड के बैकुन्ठपुर मध्य विद्यालय के खेल के मैदान चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मंझरिया और पिपरही की टीमें आमने सामने थी। जिसमें मझरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सोलह ओवर मे 155 रन बनाकर 156 रन का लक्ष्य पिपरही को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिपरही के टीम ने 14 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 133 रन ही बना सकी। इस तरह से मंझरीया की टीम ने इस मैच को 22 रन से पिपरही की टीम को हराकर मैच अपने नाम किया। टॉस से ठीक पहले मुख्य अतिथि लोकायन मंच कटेया के संयोजक कौशल किशोर मिश्र ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया । नवसाद आलम को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मैच के मुख्य अतिथि के हाथो दिया गया। तथा विजेता व उपविजेता की ट्रॉफी भी मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान की गई। इस मैच मे टन्नु ओझा, भारत मांझी, राहुल दुबे, जावेद अंसारी व पवन दुबे के साथ सैकडों लोगों ने मैच का आनन्द लिया।