गोपालगंज:-बातल चोरहा गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों ने किया हंगामा

गन्ने का उठाव नहीं होने को लेकर आक्रोशित थे किसान

मिल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

गन्ना क्रय केंद्र शुरू कराने को लेकर उठा रहे थे आवाज

गोपालगंज:- जिले के पंचदेवरी प्रखंड के बातल चोरहा स्थित सासामुसा चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया.समाजसेवी रंजीत तिवारी के नेतृत्व में पिंटू राय,जनार्दन चौधरी,सवरू यादव,जयप्रकाश यादव,परमानंद यादव,प्रेमजी शर्मा,भगवान सिंह,भोला सिंह,संदीप सिंह,रामजीत शर्मा,मोतीलाल यादव,विशाल सिंह सहित काफी संख्या में किसान गन्ना क्रय केंद्र पर पहुंच कर मिल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.मिल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर किसान काफी आक्रोशित थे.किसानों का आरोप था कि अभी तक क्रय केंद्र पर गन्ने की खरीदारी शुरू नहीं की गयी है.किसान परेशान हैं,लेकिन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.बातल चोरहा,मुजहा, भंगहा,बेईली,महेशपुर,परसा,
निर्पत छापर,कली छापर,मगहिया,बाबु जमुनहा,छितौना,गिरिधर पोइया आदि गांवों के किसान इस क्रय केंद्र से जुड़े हुए हैं.इन गांवों के किसान अपना गन्ना यहीं गिराते हैं.इस साल अभी तक क्रय केंद्र शुरू नहीं किया गया है,जससे किसानों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. किसानों का यह भी आरोप था कि जिले के वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर गन्ना क्रय केंद्र शुरू कराने की मांग की गयी है,लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की जा रही है.गन्ना किसान क्रय केंद्र को शीघ्र शुरू कराने या इसे गोपालगंज मिल द्वारा संचालित कराने की मांग कर रहे थे.हंगामे के कारण कई घंटों तक अफरा-तफरी मची रही.सूचना मिलने पर बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति ने किसानों से फोन से बात कर मांगों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.किसानों ने समस्या का समाधान शीघ्र नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी.

क्या कहते हैं अधिकारी

किसानों की समस्याओं की जानकारी मिली है.लिखित आवेदन मिलने पर उनकी मांगों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाया जायेगा.
डॉ आनंद कुमार विभूति
बीडीओ सह प्रभारी सीओ
पंचदेवरी