शांति समिति की बैठक में आपसी सौहार्द बनाए रखने पर हुई सहमति
एक विक्षिप्त युवक ने की थी धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश
गोपालगंज:- जिले के भोरे थाने के एक गांव में स्थित एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश एक युवक ने गुरुवार की देर शाम को की थी।।इससे दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था।इस तनाव को देखते हुए रातभर पुलिस को गांव में कैम्प भी करना पड़ा ।इसके बाद शुक्रवार की सुबह लामिचौर पंचायत के मुखिया ऋषिदेव पाण्डेय और डोमनपुर पंचायत के मुखिया कमलेश प्रसाद,थाने के एएसआई धनञ्जय सिंह और दोनों समुदायों के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक बुलाई गई।इसमें यह बात उभरकर आई कि जिस व्यक्ति ने धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की थी,वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था।इसके बाद दोनों समुदायों के लोगों ने किसी के बहकावे में नहीं आने और आपसी सौहार्द के साथ रहने की बात कही।