👉शिक्षिका प्रशिक्षु ने बेटियो को दिया सम्मान
गोपालगंज:- माधव उच्चतर विद्यालय मांझागढ़ में के प्रांगण में डी एल एड का दो वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं ने पाठ्यक्रम की समाप्ति पर प्राचार्य नासिर को सम्मानित किया। साथ ही माइक से सभी प्रशिक्षु, शिक्षक एवं आये मुख्य अतिथियों ने अपना अपना स्टेज वाचन किया। इस क्रम में सभी ने शिक्षा, शिक्षा के महत्व, शिक्षक के सम्मान एवं नारी शक्ति पर अपना अपना तर्क रखे। गौरतलब हो कि प्राचार्य के द्वारा दो वर्षीय डी एल एड कोर्स का ट्रेनिंग दिया जा रहा था जिसका समापन्न के साथ अभ्यर्थी शिक्षकों ने प्राचार्य नासिर, ट्रेनर पंकज कुमार, राजेश कुमार, शमशाद, काली सर, कृष्णा सर, शिक्षक नेता अम्बुज सिन्हा को फूल का दस्ता देकर समानित किया। सम्मान के दौरान अम्बुज सिन्हा ने बीते हुए लम्हो की कसक साथ तो होगी गाना गाकर सभी को नम कर दिया। वही दूसरी तरफ डुमरिया ट्रेनिंग सेंटर पर समापन समारोह कर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा माइक स्टेज के माध्यम से शिक्षकों के सम्मान एवं नारी शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जोर दिया गया जिसमें स्टेज प्रोग्राम में शिक्षक प्रशिक्षु सुधीर कुमार बारी, आदित्य सिंह, शिक्षिका प्रशिक्षु पूजा कुमारी, कुसुम कुमारी ने जोरदार भाषण दिया।

सभा के दौरान शिक्षिका पूजा कुमारी ने नारी शक्ति के सम्मान में कविता के माध्यम से सभी को अवगत कराया। इस दौरान *हम बेटी हैं तो क्या दुनिया को दिखा देंगे, हम नारी हैं तो क्या परचम लहरा देंगे* जैसे कविता सुनाकर सबकी आंखों को नम कर दिया। मौके पर शिक्षक नेता अम्बुज कुमार सिन्हा, शिक्षक संजीव कुमार, फ़ख्रुदीन सर सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।